एसपी मोहित चावला ने बुर्जुग मोहन सिंह को किया सम्मानित

एसपी मोहित चावला ने बुर्जुग मोहन सिंह को किया सम्मानित

चुनाव के दौरान रात्रि गश्त कर पुलिस की कर रहे थे मद्द

बददी/सचिन बैंसल: विधान सभा के चुनाव के दौरान पुलिस की मद्द करने वाले बुजुर्ग को एसपी बद्दी मोहित चावला ने सम्मानित किया। मोहित चावला ने बताया कि विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व रात्रि को जब वह एएसपी नरेंद्र कुमार के साथ रात्रि गश्त पर थे। तो उन्हें नालागढ़ के  बर्फानी चौक पर उनकी मुलाकात 80 वर्षीय  मोहन सिहं  से हुई। 
वह मुस्तैदी से गश्त कर पुलिस की मदद कर रहे था।  जिस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी ने पूछा की आपको डर नहीं लगता तो उन्होंने खुद को परमात्मा का बन्दा बतलाया और कहा  कि मुझे डर नहीं लगता  है तथा वह रात भर एसे ही नालागढ़ बाजार तथा इसके आस पास पडने वाले सभी मतदान केन्द्रों की निगरानी करते हैं । उनके इस जज्बे को सलाम करते हुऐ पुलिस अधीक्षक नेमोहन सिंह  को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया।  मोहन सिंह के इस नेक कार्य व निस्वार्थ सेवा के लिए बद्दी पुलिस उन्हें कर्म यौध्दा मानती है । उनकी यह हिम्मत, सेवाभाव व हौंसला युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है