पंजाबः मूसेवाला के भाई के दस्तावेज मांगने को लेकर छिड़ा विवाद, देखें वीडियो 

पंजाबः मूसेवाला के भाई के दस्तावेज मांगने को लेकर छिड़ा विवाद, देखें वीडियो 

बलकौर सिंह की वीडियो के बाद अब मजीठिया का आया बयान 

मानसाः सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई के जन्म को लेकर जहां उनके फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी और मूसेवाला के नवजन्में भाई को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, बच्चे के जन्म के 2 दिन बाद पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बलकौर सिंह ने कहा कि प्रशासन बच्चे के लीगल डॉक्यूमेंट्स पेश करने को लेकर बार-बार परेशान कर रहा है। CM मान उन्हें जेल भेजकर जांच करा सकते हैं।

बलकौर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से निवेदन करना चाहते हैं कि वह उन पर रहम करे। उनका ट्रीटमेंट पूरा होने दिया जाए। मैं यहीं का रहने वाला हूं, कहीं भागने वाला नहीं हूं। आप जहां भी बुलाओगे मैं पेश हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं सख्त शब्दों में कहना चाहता हूं कि मैं बहुत परेशान हूं। आपकी एक आदत है कि आप हर चीज से बाद में यू-टर्न ले लेते हो। मुख्यमंत्री के सलाहकार उन्हें ऐसी सलाह देते हैं, जिस पर मुख्यमंत्री अपने स्टैंड पर खड़े नहीं हो पाते।

वहीं इस मामले को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया का बयान सामने आया है। मजीठिया ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से नवजात बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मांगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की लापरवाही के कारण पहले भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो चुकी है। आज नवजात को बधाई क्या देनी है, तुम तो परिवार के लिए मुसीबत खड़ी कर रही हो। मजीठिया ने कहा कि मैं सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं और सरकार व प्रशासन से अपील करता हूं कि वह सिद्धू परिवार के निजी मामले से दूर रहें।'