प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
ऊना/सुशील पंडित: न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ  ऊना व अम्व ने प्रदेश न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर न्यायिक कर्मचारी कार्यालयों में काले बिल्ले लगाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों को नए वेतनमान न प्रदान करने पर विरोध शुरू कर दिया है। जिला न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान संजीव कुमार व सचिव नवदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने अधीन कर्मचारियों को नए वेतनमान 3 जनवरी 2022 से प्रदान कर दिए परंतु न्यायिक कर्मचारियों को नए वेतनमान न देकर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है न्यायिक कर्मचारियों के सव्र का बांध अब टूट चुका है जिसके फलस्वरूप न्यायिक कर्मचारियों ने प्रदेश भर में काले बिल्ले लगाकर शांत आंदोलन शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में कर्मचारियों की मांग ना मानी गई तो इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर आज कर्मचारी काले बिल्ले लगाने पर मजवूर हो चुके हैं।