पंजाबः पुलिस अधिकारी की गाड़ी में IED लगाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः पुलिस अधिकारी की गाड़ी में IED लगाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
पंजाबः पुलिस अधिकारी की गाड़ी में IED लगाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

अमृतसरः जिलें के रंजीत एवेन्यू पुलिस की गाड़ी से बम बरामद होने का मामले को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी पर आईईडी लगाने वाले दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी तरनतारन के रहने वाले बताए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के आतंकवादी हरिंदर सिंह रिंदा के साथ संबंध है। जानकारी के अनुसार शाम को अमृतसर पुलिस इस आईईडी मामले को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है।

बता दें कि गत दिवस घर के बाहर खड़ी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी में दो बाइक सवार आईईडी लगाकर फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने उनकी गाड़ी के नीचे डेटोनेटर और आरडीएक्स लगाया था। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया था। जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दोनों को अमृतसर लेकर पहुंची है। अब दोनों को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जा रही है।