पंजाबः सरकार ने पशुओं के लेकर Advisory की जारी

सीमाओं में दूसरे राज्यों के पशुओं की एंट्री पर लगी रोक 

पंजाबः सरकार ने पशुओं के लेकर Advisory की जारी
पंजाबः सरकार ने पशुओं के लेकर Advisory की जारी

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पशुओं में लंपी स्किन की बीमारी को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री मान द्वारा की गई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें पशु रोग एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने तालमेल कमेटी का गठन किया है। जिसमें 3 कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, कुलदीप धालीवाल और लालजीत भुल्लर इस कमेटी का हिस्सा होंगे। नई जारी एडवाइजरी के मुताबिक पंजाब की सीमाओं में दूसरे राज्यों के पशुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अगले आदेश तक पशु मेलों पर रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि लंपी स्किन बीमारी के इलाज के लिए गुजरात से दवा मंगवाई गई है और जरूरत के हिसाब से और दवा मंगवाई जा रही हैं। पंजाब सरकार ने लोगों से अपील की है कि जिस जगह पर जानवरों को रखा जाता है उस जगह को साफ-सुथरा रखें और जानवरों को झुंड में न रखा जाए।

उन्होंने कहा कि हर जिले के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। लंपी की बीमारी की रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर पशुओं की जांच की जाएगी। शहरों और गांवों में फॉगिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार लगातार भारत सरकार के संपर्क में है।