पंजाबः हथियार के बल पर पेट्रोल पंप लूटने आए लुटेरे, देखें CCTV 

पंजाबः हथियार के बल पर पेट्रोल पंप लूटने आए लुटेरे, देखें CCTV 

अमृतसर: पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के तहत मानां वाला के सुपर पैट्रोल पंप पर देर रात लुटेरों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। सुपर सर्विस फिलिंग स्टेशन में बाइक सवार 3 लुटेरे आए और पंप कारिंदे को घेर लिया। जब कारिंदे के साथियों ने लुटेरों से हाथापाई की तो भाग गए।

राकेश कुमार निवासी मानांवाला ने बताया कि 3 नकाबपोश लुटेरे पंप के अंदर आए, जिनके हाथों मेंपिस्तौल था। एक लुटेरे के पास डबल बैरल गन थी, जो यूरिया खाद वाले बैग में रखी थी। तीनों लुटेरों ने आते ही गन दिखाकर पैसे देने को कहा, लेकिन उसने अपने साथियों समेत उनका विरोध किया और हाथापाई भी की। जब वह शोर मचाने लगे तो लुटेरे तरनतारन की तरफ भाग गए।

घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। थाना चाटीविंड की पुलिस की ओर से लूट बाबत जांच की जा रही है। भले पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा, लेकिन लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में लोगों को रात में ही नहीं, बल्कि दिन में भी घरों से बाहर निकलने का डर सता रहा है। गौर हो जंडियाला गुरु और मानांवाला में लूटपाट-चोरियां करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस की ओर से सख्त एक्शन नहीं लिया जाता है। यही नहीं नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।