पंजाबः पैट्रोल के बाद अब हो सकती है दूध की किल्लत

पंजाबः पैट्रोल के बाद अब हो सकती है दूध की किल्लत

मोहालीः वेरका मिल्क प्लांट में दूध देने वाले उत्पादक प्लांट की ओर से दो हफ्ते में दूध की कीमतें दो बार घटाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादक परमिंदर सिंह का कहना है कि यहां पर हर इंसान का वेतन महंगाई के दौर में बढ़ता है। वहीं, वेरका प्रबंधन उत्पादकों की जेब काटने में लगा है। वे इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा दूध खरीदने की कीमतें घटाने के विरोध में आज प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि यहां इस वक्त हरे चारा,बरसीन और फीड आदि की कीमतें काफी बढ़ गई है। इस बीच दूध के दाम घटाने के बजाय कम करके प्रबंधन ने उनके साथ धोखा किया है।

प्रबंधन अपनी कमाई बढ़ाने के चक्कर में उत्पादकों को कम दाम दे रही है लेकिन इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। अपने हक लेने के लिए यह अभी उनकी शुरुआत है और अगर जरूरत पड़ी तो वे संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान दूध उत्पादकों ने चेतावनी देते कहा कि अगर रेट ना बढ़ाएं तो दूध की सप्लाई बंद करेंगे। ऐसे में ट्राइसिटी में दूध की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यह भी पता चला है कि दुग्ध उत्पादक वेरका मिल्क प्लांट को दूध देने को बंद करने की योजना भी बना रहे हैं ताकि उनकी मांगें मानी जा सके और दाम घटाने के बजाय बढ़ाए जाएं। बता दें कि इससे पहले नए हिट एंड रन के कानून को लेकर ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया था। जिसके चलते पैट्रोल की किल्लत का लोगों को सामन करना पड़ा था। वहीं अगर दूध की कीमतों में बढ़ौतरी ना किए जाने के विरोध में प्रदर्शन तेज किया गया तो दूध कि किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ सकता है।