पंजाब : फाइनेंसर के अपहरण मामले में महिला सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : फाइनेंसर के अपहरण मामले में महिला सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

बठिंडा : पुलिस ने फाइनेंसर के अपहरण मामले को सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 1 अप्रैल को 25 वर्षीय फाइनेंसर युवक का अपहरण हो गया था। अपहरण करने के बाद आरोपियों ने परिवार वालों से 10 लख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस पूरे मामले में महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को सही सलामत उनके परिवार के पास पहुंचा दिया है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नगदी, तेज हथियार और एक नकली रिवाल्वर भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार शहर के बसंत विहार के एक 25 वर्षीय युवक को कुछ लोगों ने फिरौती के लिए अगवा कर लिया।

आरोपी पीड़ित युवक को गाड़ी में अगवाकर ले गए और युवक को छोड़ने के लिए परिजनों से करीब 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।परिजनों ने मामला पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान पहले अपहरणकर्ताओं को 10 लाख रुपये देकर युवक को छुड़वा लिया। इसके बाद पुलिस ने केस को ट्रेस कर लिया है और अपहरण में शामिल एक महिला समेत 2 लोगों को नामजद करने के बाद अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कि युवक फाइनेंस पर लोगों को पैसे देता था और आरोपी महिला ने युवक फाइनेंसर से पैसे ले रखे थे और वह इसे अब वापस नहीं कर रही थी। इसलिए उसने एक जाल बिछाया और युवक को अपने घर बुलाया। पहले से ही महिला के 2 साथी वहां पर मौजूद थे। जिसके बाद युवक का अपहरण कर लिया और उसके बदले परिवार से फिरौती मांगी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।