पंजाबः कांग्रेस सरपंच की हत्या करने के मामले में इस गैंग से 2 आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः कांग्रेस सरपंच की हत्या करने के मामले में इस गैंग से 2 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ः कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। इस बीच दिल्ली पुलिस को मिले विशेष इनपुट के आधार पर राजधानी में छिपे डल्ला के 2 शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों शूटर पंजाब में कांग्रेस नेता की हत्या करके दिल्ली में छुप गए हैं। स्पेशल सेल के अलावा खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि इनके निशाने पर पुलिस अधिकारी या बड़े नेता हो सकते हैं। 

स्पेशल सेल इसी इनपुट पर काम कर रही थी तभी स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम को 12 अक्टूबर रात को जानकारी मिली कि प्रगति मैदान इलाके में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के 2 शूटर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। जानकारी ये भी मिली की इन्हीं दोनों शूटरों ने पंजाब के मोंगा में कांग्रेस नेता और सरपंच की हत्या की थी। स्पेशल सेल की टीम ने शूटर कृष्ण और गुरबिंदर को रोकने की कोशिश तो एक आरोपी ने बैग से हैंड ग्रेनेड निकाल कर पुलिस की तरफ फेंकने की कोशिश की जिसके जवाब में स्पेशल सेल की टीम ने गोली चलाई और आरोपियों को दबोच लिया। स्पेशल सेल की टीम ने शूटर कृष्ण और गुरबिंदर को रोकने की कोशिश तो एक आरोपी ने बैग से हैंड ग्रेनेड निकाल कर पुलिस की तरफ फेंकने की कोशिश की जिसके जवाब में स्पेशल सेल की टीम ने गोली चलाई और आरोपियों को दबोच लिया।