पंजाबः इस जिले में डेंगू 163 मामले आए सामने

पंजाबः इस जिले में डेंगू 163 मामले आए सामने

बठिंडाः पंजाब में सर्दियों की आहट से पहले डेंगू ने दस्तक दे दी है। राज्य में अब तक डेंगू के कुल 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पांच मौतें हो चुकी है। हालांकि इस साल रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या पिछले साल के 23 हजार से अधिक मामलों की तुलना में बहुत कम है। वहीं बठिंडा की बात करें तो जिले में अब तक डेंगू के 163 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 अभी भी एक्टिव हैं।

हालांकि सिविल अस्पताल ने नियमित डेंगू वार्ड बनाया है, जिसमें मच्छरदानी लगाकर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पताल एसपीटीसी सेल लगाने के नाम पर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, जिसका समाजसेवियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्राइवेट हॉस्पिटल मरीज के पचास हजार सेल होने पर भी एसटीपी लगा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि एसटीपी सेल जांच के लिए लिया जाने वाली फीस समान होनी चाहिए, लेकिन कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल अधिक फीस वसूल रहे हैं, जिससे मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है।

सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में स्टाफ नहीं न होने पर लोग प्राइवेट ब्लड बैंक में जाने को मजबूर हैं। जहां वे लूटे जाते हैं, उन्होंने सरकार से मांग की कि रोगी को टेस्टों की फीस तय की जाए और इसे लागू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन दिनों औसतन हर दिन डेंगू के लगभग 200 नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक डेंगू के लिए 38 हजार के करीब लोगों का परीक्षण किया गया है।