पंजाबः सरकार ने नशा तस्करों पर शिंकजा कंसने के लिए बनाया ये प्लान, 3 लॉ अफसरों की कमेटी का किया गठन

पंजाबः सरकार ने नशा तस्करों पर शिंकजा कंसने के लिए बनाया ये प्लान, 3 लॉ अफसरों की कमेटी का किया गठन
पंजाबः सरकार ने नशा तस्करों पर शिंकजा कंसने के लिए बनाया ये प्लान

चंडीगढ़: पंजाब में सीएम मान ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज एजी विनोद घई ने पंजाब हाईकोर्ट के आदेशों के पर वकीलों को नई हिदायतें जारी की हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लिक्विट नशे के कोई भी रिपोर्ट पेश करने से पहले उसमें बताना होगा कि नशा कितने ग्राम है। क्योंकि लिक्विट नशे के लिटरों में गिनती होने के चलते आरोपी जल्दी सजा से छूट जाता है।

लिक्विट नशे की मात्रा ग्रामों में होने से आरोपी को उसी हिसाब से सजा सुनाई जाएगी। इसी चलते एजी विनोद घई ने एफएसएल को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने 3 लॉ अफसरों की एक कमेटी भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत अब ग्रामों में नशे मात्रा बतानी होगी। एजी ने सभी वकीलों को हिदायतें जारी की हैं कि जो भी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए उसमें  बरामद हुए नशे मात्रा ग्रामों में बताई जाए।