पंजाबः फिर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में 108 एंबुलेंस स्टाफकर्मी, इतने घंटों का दिया अल्टीमेटम

पंजाबः फिर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में 108 एंबुलेंस स्टाफकर्मी, इतने घंटों का दिया अल्टीमेटम

चंडीगढ़ः 108 एंबुलेंस कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। दरअसल, वेतन बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों की ओर से सरकार को 71 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। 108 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 4 अगस्त को 12 बजे के बाद चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 4 अगस्त को 108 एंबुलेंस की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

बता दें कि जनवरी माह में वेतन बढ़ाने और अपनी अन्य मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारियों ने लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना दिया था। जिसके बाद उस समय के स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को मानने और वेतन में 5000 रुपये की बढ़ोतरी सहित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था। यूनियन अध्यक्ष अमनदीप सिंह व अन्य नेताओं ने कहा कि सरकार ने उनसे 5000 की बढ़ोतरी का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत कंपनी का ठेका रद्द कर 108 स्टाफ का ठेका अपने पास लेना चाहिए ताकि लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान करने वाले इन स्टाफ का भविष्य सुरक्षित हो सके। नेताओं ने यह भी कहा कि एंबुलेंस चलाने वाली कंपनी बड़े घोटाले करती है, जिसके चलते पंजाब सरकार को इन घोटालों की जांच करानी चाहिए।