चंडीगढ़-मोहाली सहित पंजाब के इस जिले में कल स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

चंडीगढ़-मोहाली सहित पंजाब के इस जिले में कल स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

चंडीगढ़: शिक्षा विभाग की तरफ से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भारी बारिश की चेतावनी के चलते बंद करने की सलाह दी है। इसमें प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि रविवार को हुई भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की समस्या हुई थी। शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद करने की सलाह दी है।

शिक्षा विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि जिस प्रकार रविवार को भारी बारिश और जलभराव देखने को मिला था। पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। उसी प्रकार मौसम विभाग की तरफ से आगे 2 दिन भी इसी प्रकार की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इस कारण स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर बंद करने का फैसला ले सकता है। अगर कोई स्कूल छुट्टी नहीं करता है, तो उसको अपने छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा।

मोहाली जिले में भी जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूलों को सोमवार को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने जीरकपुर, डेराबस्सी, मोहाली, खरड़ आदि इलाकों में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं नवांशहर में भी सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में भी प्रशासन के द्वारा छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया है।

जब कि पटियाला डीसी ने भी कल यानी 10.07.23 को जिला पटियाला के सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी के दिए आदेश जारी कर दिए हैं। शनिवार सुबह से लेकर रविवार 12 बजे तक हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के कई ज़िलों में जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और राज्य के ज़िलों के कई इलाकों में पानी भर गया है। ज़िला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूपनगर ज़िले में भी भारी बारिश के कहर के कारण जिला प्रशासन ने वहां के स्कूलों एवं कॉलेजों में कल यानि सोमवार की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।