पंजाब : पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर की हुई मौ+त 

पंजाब : पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर की हुई मौ+त 

बरनाला : पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें उसकी मौत हो गई। यह एनकाउंटर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा किया गया। गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, जो कांग्रेसी नेता पर हमले के अलावा 40 से ज्यादा संगीन केसों में वांटेड था।

पंजाब पुलिस की एंट्री गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उस वक्त एनकाउंटर किया, जब वह बरनाला से संगरूर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। काला धनौला A-कैटेगरी का गैंगस्टर था। गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला गैंगस्टर का पूरा नाम है। 


जानकारी के अनुसार AGTF की टीम कई दिनों से धनौला को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाकर बैठी थी। मगर वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। रविवार सुबह टीम को सूचना मिली कि गैंगस्टर काला बरनाला के देहात क्षेत्र में मूव हुआ है। सूचना के आधार पर सिविल वर्दी में पहले ही अधिकारी तैनात कर दिए गए थे।

टीम ने जब गैंगस्टर को देखा तो उसे रुकने के लिए कहा। मगर धनौला ने आगे से फायरिंग कर दी। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें उसकी मौके से मौत हो गई। पुलिस ने क्राइम सीन से आरोपी का वेपन कब्जे में लिया है। जिला पुलिस को भी सारे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।
सूत्रों से पता चला है कि AGTF टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने एंटी चलने वाले गैंग के कुछ लोगों को टारगेट करने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर टीमें काला की तलाश कर रही थी। बता दें कि पहले भी काला को पुलिस ने 2 बार एनकाउंटर कर ही पकड़ा था। लेकिन, तब दोनों बार उसकी जान बच गई थी। मगर, इस बार वह गोली लगने के बाद उठ ही नहीं पाया।