दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर पंजाब के एक्साइज जॉइंट कमिश्नर के घर पर ED की रेड

दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर पंजाब के एक्साइज जॉइंट कमिश्नर के घर पर ED की रेड
दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर पंजाब के एक्साइज जॉइंट कमिश्नर के घर पर ED की रेड

पंचकूला : दिल्ली सरकार की शराब नीति पर जांच कर रही केंद्रीय आर्थिक एजेंसी ईडी आज मंगलवार को पंचकूला पहुंची। जहां सेक्टर-8 में स्थित दुग्गल हाउस पर रेड की। यह रेड पंजाब सरकार के जॉइंट कमिश्नर एक्साइज एंड टेक्टेशन नरेश दुबे के आवास पर चल रही है। गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के मामले में ईडी ने 30 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरू में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि देश के करीब 30 जगहों पर शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे, कुछ नहीं मिला, अभी ईडी के छापे मारेंगे। इसमें कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है। लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें, उसे रोक नहीं पाएंगे। शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे। मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है, मैंने ईमानदारी से काम किया है, 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे।'