पंजाबः सीएम के दौरे से पहले प्राइवेट आपरेटर बस जलाकर करेंगे विरोध, धारा 144 लागू 

पंजाबः सीएम के दौरे से पहले प्राइवेट आपरेटर बस जलाकर करेंगे विरोध, धारा 144 लागू 

जालंधर/ वरुणः प्राइवेट बस आपरेटरों ने सीएम भगवंत मान के लुधियाना दौरे पर उनके सामने एक बस जलाकर विरोध करने का ऐलान किया है। हालांकि अपनी मांगों को लेकर वह 9 अगस्त को पूरे पंजाब में बसों को बंद भी कर चुके है। लेकिन अब 14 अगस्त तक सभी बस ऑपरेटर बसों पर काले झंडे लगाकर राज्य सरकार का विरोध करने का ऐलान किया है।

दरअसल, सीएम मान लुधियाना में ध्वजारोहण के लिए आएंगे तो उससे ठीक एक दिन पहले लुधियाना में एक बस जलाई जाएगी। मुख्यमंत्री का 14 अगस्त को ही लुधियाना पहुंचने का कार्यक्रम है। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से लुधियाना में धारा 144 लगा दी गई है। उनका कहना है कि महिलाओं की नि:शुल्क यात्रा पर सरकार अपनी सरकारी बसों को उनका भुगतान करती है। इसी तर्ज पर प्राइवेट बसों में भी सरकार महिलाओं की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दे उनका भुगतान प्राइवेट बस ऑपरेटरों को करे। 

इस मामले को लेकर पंजाब मोटर यूनियन के पदाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि धारा 144 मात्र निजी आपरेटरों को हतोत्साहित करने के लिए लगाई गई है, लेकिन आपरेटर पीछे नहीं हटेंगे। सरकारी अनदेखी की वजह से ही हालात यह हो गए हैं कि जिस बस से रोजी-रोटी कमाई जाती थी, आपरेटर उसी को जलाने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बस जलाने के लिए सभी ऑपरेटर तैयार हैं और हर हाल में मुख्यमंत्री के लुधियाना के दौरे के दौरान ही बस जलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके सरकार निजी आपरेटरों की चेतावनी को अनदेखा कर रही है और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि चक्का जाम की ही तरह बस जलाने का कार्यक्रम भी 100 फीसद सफल होगा। चाहे इसके लिए ऑपरेटरों को कोई भी संघर्ष करना पड़े।