पंजाब : भारत और कैनेडा के बीच चल रहे विवाद को लेकर स्टूडेंट परेशान, देखें वीडियो

पंजाब : भारत और कैनेडा के बीच चल रहे विवाद को लेकर स्टूडेंट परेशान, देखें वीडियो

मोगा : कुछ दिनों से सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपरों, टीवी चैनलों पर एक ही मुद्दा चल रहा है। कैनेडा और भारत का, जहां पर दोनों देशों द्वारा नई-नई एडवाइजरी जारी की जा रही है। इन एडवाइजरी को देखते हुए पंजाब के स्टूडेट्स जो स्टडी वीजा लेकर जाना चाहते है, उनकी चिंता बढ़ रही है। वही स्टूडेंट का कहना है की बहुत से बच्चों ने भारी फीसें भरकर अपनी कैनेडा जाने की फ़ाइल लगाई हुई है। 

उन्होंने उधर से इधर भारत में भी आना है और एडवाइजरी के कारण वह परेशान है कि आगे आने वाले दिनों में उनको वीजा मिलेंगा भी या नहीं। आज हमारी टीम ने उन बच्चों के साथ बातचीत की। जिन्होंने कैनेडा जाने के लिए अपनी स्टडी वीजा के लिए फ़ाइल लगाईं है। उनके चेहरे काफी मुरझाए हुए है। वही हमने वीजा एक्सपर्ट के साथ भी बात की तो उन्होंने कहा कि अगर भारत से कैनेडा जाने वाले लोगों पर इसका असर पड़ता है, तो उससे ज्यादा कैनेडा में रह रहे लोगों पर भी होगा। क्योंकि कैनेडा की एक्नोमी पर भी बहुत बड़ा असर होगा। कैनेडा में 45 प्रतिशत स्टूडेंट का हिस्सा भारत का है।