पंजाबः डिप्टी कमिश्नर की सोशल मीडिया पर बनाई Fake ID

पंजाबः डिप्टी कमिश्नर की सोशल मीडिया पर बनाई Fake ID

मोगाः शरारती तत्वों ने जिला मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। इस संबंध में कुलवंत सिंह ने अपनी निजी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट शेयर कर आम जनता को सतर्क रहने को कहा है। अपनी अपील में उन्होंने कहा कि उनके नाम, तस्वीर और अन्य जानकारी का इस्तेमाल करके किसी ने यह प्रोफाइल बनाई है। अगर किसी व्यक्ति को इस फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या अन्य कोई डिमांड आती है तो उसे इसे स्वीकार नहीं करना और तुरंत इसकी सूचना पुलिस की साइबर क्राइम सेल को दे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर पुलिस को सूचना दे दी है। अंजाम देने वाले शरारती अनंसरों को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों पठानकोट पुलिस प्रशासन ने एक सूची जारी कर लोगों से सावधान रहने की सलाह दी थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया के जरिए भारतीय बड़े पैमाने पर युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अगर किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो सावधान हो जाएं। जरूरी नहीं कि फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की ही हो, वह देश का  दुश्मन भी हो सकता है। बता दें कि पठानकोट जिले का कई किलोमीटर हिस्सा पाकिस्तान से सटा हुआ है। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के युवा आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं। ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट से सावधान रहने की जरूरत है।