पंजाब : मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब :  मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौ'त, देखें वीडियो

नंगल/ संदीप शर्मा :  बाबा उधो मंदिर के नजदीक नंगल नगर कौंसिल के डंपिंग ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के एक युवक की कूड़ा अलग करने वाली मशीन में आने के कारण मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी देते हुए डंपिंग ग्राउंड पर काम कर रही निजी कंपनी के सुपरिंटेंडेंट मोहम्मद गजली ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दाऊद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह एक चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी के तहत काम करते हैं तथा उनकी कंपनी कूड़े के सेग्रीगेशन का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे जब दाऊद उक्त मशीन पर काम कर रहा था तो शायद उसका हाथ मशीन की बेल्ट पर चला गया तथा बेल्ट के द्वारा दाऊद को खींच लिया। इसके उपरांत दाऊद बेल्ट तथा ड्रम के बीच में दब गया। उन्होंने तुरंत अन्य मजदूर की सहायता से मशीन को बंद करवाया तथा बेल्ट को काटकर उक्त व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला और तुरंत उसे वहां से उठाकर नंगल के सिविल अस्पताल ले आए।

मृतक के अन्य साथी आफाक ने बताया कि वह रोजाना दाऊद के साथ उक्त मशीन पर काम करते हैं। उसने बताया कि दाऊद की उम्र लगभग 23 साल है तथा वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव खारी का रहने वाला है। तथा उसके घर उसकी माता बहन तथा भाई भी है। जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर हरमन ने बताया कि दाऊद पुत्र कलुआ डंपिंग ग्राउंड में काम करता था तथा मशीन में आने के कारण उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन उक्त व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी देते हुए एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिल चुकी है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।