पंजाब : कबाड़ी की दुकान की आड़ में बेच रहा था गाय का मीट, देखें वीडियो

पंजाब : कबाड़ी की दुकान की आड़ में बेच रहा था गाय का मीट, देखें वीडियो

चंडीगढ़ : मनीमाजरा के आईटी पार्क थाने के अंतर्गत पड़ते न्यू इंदिरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला आया है। जिसमें एक घर के अंदर 70 से 80 किलो गाय का मीट फ्रिज के अंदर रखा हुआ पाया गया। आरोपी की पहचान सलीम निवासी मेरठ और हाल निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा के तौर पर हुई है। समाज सेविका विवेक कुमार ने बताया कि हमको सूचना मिली थी। कि एक घर में गाय का मीट बिकता है। तभी हमने पुलिस को सूचित किया और जैसे हम न्यू न्यू इंदिरा कॉलोनी में 1903 मकान नंबर में गए।

तो वहां पर पहले से ही पुलिस मौजूद थी और कार्रवाई चल रही थी। आरोपी के घर के अंदर से एक फ्रिज मिला। फ्रिज में 70 से 80 किलो गाय का मीट मिला। समाजसेवी का विवेक कुमार ने बताया कि इसने अपने मकान के आगे एक कबाड़ी की दुकान खोल रखी है। जिसके अंदर काफी वर्कर काम करते हैं। इसने कबाड़ की दुकान की आड़ में यह मीट का व्यापार चलाया हुआ था। आईटी पार्क के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जांच अभी जारी है।