पंजाबः रिश्वत लेतेे ASI बलराज सिंह गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेतेे ASI बलराज सिंह गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान शुक्रवार को सिविल लाईन थाना पटियाला में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) बलराज सिंह को 8500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को विवेक कुमार निवासी पटियाला शहर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क करके दोष लगाया है कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट को लागू करने और दूसरे पक्ष के विरुद्ध बराबर का केस दर्ज करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत के तौर पर दो किस्तों में माँगे हैं। उसने यह भी दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई. इस काम के बदले पहले ही उससे 1500 रुपए पहली किस्त के तौर पर ले चुका है और अब पहली किस्त के बाकी बचते 8500 रुपए माँग रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से पहली किस्त के बाकी 8500 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया है। इस सम्बन्धी मुलजि़म एएसआई के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।