रामपुर में हादसे में घायलों की मदद को आगे आया पटवारी 

रामपुर में हादसे में घायलों की मदद को आगे आया पटवारी 
घायलों की मदद करने बालों को प्रोत्साहन देने की  योजना लाने लगी रंग
ऊना/सुशील पंडित: सड़क हादसे  में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले हमदर्दो को सरकार द्वारा सम्मानित करने की पहल  रंग लाने लगी है। सड़क हादसे के समय  राहगीर कानूनी पेचीदगियों को लेकर पहले हर कोई घायलों की मदद करने से पीछे हटता था । लेकिन अब प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा  सड़क हादसे में घायलों को  असपताल पहुंचाने वाले हमदर्दों पर कोई भी पुलिस कार्यवाही न करने की घोषणा के बाद  ऊना में  लोग खुलकर मदद के लिए आगे आने लगे हैं।  ऐसा ही मामला सोमवार को ऊना के रामपुर में हुआ है , जिसमे ऊना के रेंसरी निचली में तैनात पटवारी ने  मानवीय सरोकारों को अपनाते हुए दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है ।  पटवारी परमजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को देर सायं बे अपने घर  हरोली से लंबे पुल को क्रॉस कर ऊना मुख्यालय की ओर आ रहे थे तो ऊना संतोषगढ़ मार्ग पर रामपुर में पीर दरगाह के नजदीक केंटर व बाईक का एक्सीडेंट था । मौका पर एक महिला व पुरष  गंभीर घायल  अवस्था में पड़े थे। ओर राहगीर एंबुलेंस की प्रतीक्षा कर रहे थे।लेकिन मौके की गम्भीरता को देखते हुए कि कहीं घायलों की जान न चली जाए ।इसके लिय उन्होेंने तत्काल ही दोनो घायलों को अपनी कार में लेटाया और उपचार के लिए क्षेत्रीय ऊना में भर्ती करवा दिया गया । इन घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।  बता दें कि रामपुर में केंटर व बाईक की टक्कर सोमवार को देर सायं हुई थी ।इस हादसे में  बाइक सवार दो लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में केंटर चालक के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है।उधर  ऊना  जन हित मोर्चा के अध्य्क्ष राजीव भनोट  ने सरकार द्वारा घायलों की मदद करने बालों को प्रोत्साहित करने की योजना को जनहित में करार दिया है। व घायलों का  मददगार बने पटवारी परमजीत को सम्मानित करने की मांग की है।