नियमतिकरण की मांग को लेकर पटवार वृत्त पार्ट टाइमर वर्कर्स ने राजस्व मंत्री से की मुलाकात

नियमतिकरण की मांग को लेकर पटवार वृत्त पार्ट टाइमर वर्कर्स ने राजस्व मंत्री से की मुलाकात

चार चार महीनों तक नहीं मिलता मानदेय : रविंद्र

ऊना/सुशील पंडित : राजस्व विभाग में पटवार वृत्त कार्यालयों में सेवाएं दे रहे अंशकालिक कर्मचारियों ने शिमला में मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री के साथ और सीपीएस से मुलाकात कर अपनी समस्याओं वारे अवगत करवाया। संघ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि हमारी नियुक्ति पार्ट टाइम वर्कर के रूप में की गई थी। लेकिन हमसे पार्ट टाइम की जगह नियमित कर्मचारियों की तरह पूरा दिन काम लिया जा रहा है। हम लोग पटवार वृत्त के साथ साथ तहसीलदार दफ्तर, उप मंडलाधिकारी कार्यालय और सम्मन बांटने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन उसकी एवज में हमे पांच हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। ओर पांच हजार रुपए मानदेय भी हमें समय पर नहीं मिल रहा है। चार छः महीने तक हमारा मानदेय लटका रहता है। 

लगभग दो हजार पार्ट टाइम वर्कर इस समय प्रदेश के राजस्व विभाग में कार्यरत हैं जो कि पूरी लगन के साथ विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमे से कई कर्मचारी 45 वर्ष की उम्र  पार कर चुके हैं। रविंद्र कुमार ने सरकार से मांग की पटवार वृत्त पार्ट टाइम वर्कर को नियमतिकरण का लाभ दिया जाए ताकि हम सबका भविष्य उज्जवल हो सके। संघ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को अच्छे से सुना गया और जल्दी ही इसका हल करने का आश्वासन दिया है।  इस मौके पर संघ के सचिव प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार, बिलासपुर जिला अध्यक्ष भूपिंदर बंसल, राज कुमार, कांगड़ा जिला अध्यक्ष अजय कुमार, कांता देवी, अनिता देवी और भावना शर्मा सहित अन्य सदस्य भी साथ थे।