नालागढ़ में पटियाल परिवार ने भागवत कथा का किया आयोजन 

नालागढ़ में पटियाल परिवार ने भागवत कथा का किया आयोजन 

शुकदेव महाराज का परीक्षित को कथा श्रवण कराना सार्थक हो गया: डॉ साध्वी सम्पूर्णा

नालागढ़/ सचिन बैंसल : न्यू नालागढ़ में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह पूर्ण हुआ। व्यासपीठ से डॉ साध्वी सम्पूर्णा ने सुदामा चरित्र श्रवण कराते हुये मित्रता का बड़ा ही मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया। श्रीकृष्ण और सुदामा के भावों को मैं आया नही भिजवाया गया हूँ,गरीबी का बेशक सताया हुआ हूँ। गरीबी झुका दे ये दम नही है तू यार मेरा है ये कम नही है । गीत के माध्यम से संगत भावविभोर हो उठी। परीक्षित मोक्ष की कथा श्रवण कराते हुए साध्वी ने कहा कि जब शुकदेव जी ने परीक्षित से कथा श्रवण कराने के बाद पूछा परीक्षित, कल तक्षक डसेगा बताओ मृत्य किसकी होगी ? तो परीक्षित ने कहा ! गुरुदेव, मैं तो नित्य मुक्त हूँ, अविनाशी हूँ, आत्मा हूँ मृत्यु तो शरीर की होनी है जो जन्मा है और जब तक्षक आया तब तक परीक्षित गौलोक धाम गमन कर चुके थे केवल उनके शरीर को उसने डसा ।

भागवत जी एक मात्र ऐसा ग्रन्थ है जो मुक्ति- प्रदान करता है । कथा श्रवण करने राम गोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, एकता सिंह राणा, भानु गौतम, पुनीत कौशल, समर सिंह चंदेल, विधायक के.एल ठाकुर, पूनम ठाकुर, चंदशेखरअवस्थी प्रिंस,तारा अवस्थी,विपिन वर्मा, निशा वर्मा, मनोहर लाल मेहता, आचार्य महेंद्र ,दीपक ठाकुर, राममूर्ति शर्मा,  चौधरी रणवीर सिंह, हरदीप बाबा , योगेश भारतिया , लाला रूप नारायण, गुरचरण सिंह बाबा , हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट जनों का आगमन हुआ।