लोकसभा उपचुनावः आप के उम्मीदवार के लिए मंथन जारी, कांग्रेस के 2 टक्साली नेता वेटिंग लिस्ट में शामिल!

लोकसभा उपचुनावः आप के उम्मीदवार के लिए मंथन जारी, कांग्रेस के 2 टक्साली नेता वेटिंग लिस्ट में शामिल!

जालंधर, अनिल वर्माः लोकसभा उपचुनाव के लिए सत्तापक्ष आप के पास अभी तक कोई चेहरा फाईनल नहीं हो पाया वहीं इस सीट पर चुनाव लडने के चाहवान पूर्व विधायक सुशील रिंकू तथा महिंदर सिंह केपी आम आदमी पार्टी की हाईकमान के संपर्क में है जिन्हे वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों राघव चड्डा सहित आप सप्रीमो अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान तीनों जालन्धर में रहे और इसी दौरान जालंधर वैस्ट हल्के के सुशील रिंकू व महिंदर सिंह केपी भी इनके संपर्क में रहे चर्चा थी कि रिंकू कांग्रेस का हाथ छोड़ आप में शामिल हो सकते हैं।

जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आप पार्टी से चुनाव लड़ सकते है। मगर अभी तक आप सुप्रीमो की ओर से कोई चेहरा फाईनल नहीं किया गया। बता दें कि स्वर्गीय संतोख सिंह चौधरी के देहांत के बाद कांग्रेसी उनकी पत्नी करमजीत कौर को टिकट दी है वहीं भाजपा तथा आप पार्टी की ओर से कोई चेहरा मैदान में नहीं उतारा। क्यास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर वैस्ट की राजनीति में भूचाल आ सकता है कई टक्साली नेता आप में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस हाईकमान ने डैमेज कंट्रौल करने के लिए प्रताप सिंह बाजवा को भेजा जालन्धर 

पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आप पार्टी की हाईकमान के संपर्क में आने की खबर के बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रताप सिंह बाजवा को जालन्धर भेजा है जो दो दिन से जालंधर में ही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सुशील रिंकू को टिकट देकर डैमेज कंट्रौल करने की कोशिश कर रही है। जालंधर लोकसभा सीट पर भगत तथा रविदासिया वोट का दबदबा है यही दो बिरादरियां जालंधर लोकसभा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवार की जीत हार का फैसला करती है। कांग्रेस सरकार दौरान यह दोनो बिरादरियां पूरी तरह से हाईकमान से खफा रही जिसकी वजह से कांग्रेस के हाथ से अब यह सीट निकलती नजर आ रही है।