इनर व्हील क्लब ऊना उमंग चेयरमैन की ऑफिशल विजिट आयोजित 

इनर व्हील क्लब ऊना उमंग चेयरमैन की ऑफिशल विजिट आयोजित 

ऊना सुशील पंडित: इनर व्हील क्लब ऊना उमंग द्वारा डिस्ट्रिक्ट   307 के चेयरमैन श्रीमती रीता शर्मा की ऑफिशल विजिट का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष अध्यक्ष के द्वारा क्लब्स की विजिट की जाती है जिसमें उनकी कार्य प्रणाली की समीक्षा की जाती है एवं इस संदर्भ में उन्हें उचित परामर्श भी दिया जाता है। इनर व्हील क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो जो महिलाओं के द्वारा संचालित है एवं मानव के उत्कर्ष एवं उत्थान के लिए हर संभव प्रयत्न करने का प्रयास करती है। अध्यक्ष की विजिट के अवसर पर उना उमंग के सदस्यों ने वृक्षों को लगाने तथा उनका पालन पोषण करने का एवं कुछ ऐसे प्रयास करने का प्रण लिया जिससे वृक्षों को काटने की दर में कमी ला पाए।

इस अवसर पर श्रीमती रीता शर्मा के स्वागत में स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तदुपरांत उना उमंग की सेक्रेटरी श्रीमती दीपिका वशिष्ठ बस्सी ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी अध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। अपने संदेश में अध्यक्ष ने बताया कि किस प्रकार इनर व्हील क्लब पूरे विश्व में भाईचारा और सामाजिक उन्नति के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इस वर्ष क्लब की  पूरी कार्य प्रणाली को पेपर लेस कर दिया गया है ताकि हम अपनी तरफ से वृक्षों को बचाने के लिए कुछ योगदान दे सके। चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष इनर व्हील क्लब तो दो प्रांत शाइन ए लाइट उद्देश्य के अंतर्गत कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा है।

इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा, सचिव दीपिका सांची बस्सी, सोनिका शर्मा, श्रुति जुनेजा, कमलेश वर्मा, पूनम ठाकुर, वीनू कंवल, डाक्टर मीनाक्षी नाथ, डाक्टर अनुपमा, सुनिशा शर्मा, शिवानी साहनी, रश्मि ठाकुर, सुकेली जसवाल, साधना चड्ढा, सुषमा लठ, एकता जैतक, परमिंदर कौर, मीरा शर्मा, जसलीन कौर, वैशाली धवन, परमिंदर कौर, प्रियका मदान, रेणुका चौधरी, मधु अरोड़ा, शशि कंवर, सोनिया शर्मा, शैलजा शर्मा, दीपिका ब्राह्मी, अंजू शर्मा, रोजी धीमान, सोनू दुबे मौजूद रहीं।