उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 10,588 को मिले फ्री गैस कनेक्शन, सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी भी देगी सरकार

उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 10,588 को मिले फ्री गैस कनेक्शन, सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी भी देगी सरकार

ऊना/सुशील पंडित: महिलाओं को लकड़ियों के धुएं से आजादी दिलाने के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के जिला ऊना में 10,588 लाभार्थी हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत लाभार्थी को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जहां महिलाओं को लकड़ियों से होने वाले धुंए से राहत मिली है और उन्हें रसोई के कार्य करने में आसानी होती हैं, वहीं पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिल रही है। 

ऊना नगर परिषद के तहत वार्ड नंबर 3 की लाभार्थी सपना, चांदनी तथा बलजीत ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मिला है। पहले घर का खाना जहां लकड़ियां इक्ट्ठा कर बनाना पड़ता है, वहीं अब रसोई गैस मिलने से सुविधा हो रही है। सभी लाभार्थी निशुल्क गैस कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। 

अब केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। जिससे योजना के लाभार्थी खुश हैं और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं। 

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को थी, जिसके तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन फ्री प्रदान करती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं। आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। साथ ही एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जबकि ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म भर कर इसके साथ आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी साथ लगाना अनिवार्य है। हस्ताक्षरित फॉर्म को भर कर इनके साथ संबंधित दस्तावेज लगाकर अपने निकटतम गैस डीलर के पास जाकर जमा कर सकते हैं।