बूथ विजय अभियान के तहत दून के कंडोल में हुई बैठक

बूथ विजय अभियान के तहत दून के कंडोल में हुई बैठक

विस्तारक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी


बद्दी\सचिन बैंसल: दून विधानसभा क्षेत्र के कंडोल पंचायत में भाजपा के विस्तारक डीएस राफ्टा ने बूथ विजय अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ बैठकें की। बैठको में विस्तारक ने मोदी की ओर से चलाए गए गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी उत्थान (ज्ञान) के बारे में चर्चा की। बैठक में विस्तारक ने केंद्र सरकार की ओर से गरीब, युवा, किसान व नारी सशक्तिकरण के  लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं बना रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी सभी वर्गो के उत्थान करना चाहते है और उन्होंने ज्ञान का नाम देकर इसके उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे है।

उन्होंने दून से सभी सौ बूथो में पहुंच कर लोगों से मिले है। भाजपा के जिला इकाई के सदस्य कृष्ण कौशल ने दावा किया है कि दून में इस बार लोक सभा चुनाव भाजपा के प्रत्यशी को जिताने का मन बना लिया है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का बोगडोर सौंपना चाहते है। सभी सौ बूथो में लोग एकरफा मोदी की नीतियों को समर्थन कर रहे है। उन्होंने लोगों से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की है। इस मौके पर उनके साथ कंडोल पंचायत के जन प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित हुए।