हिमाचल में करीब 200 आधार सेंटर अचानक बंद किए जाने पर कड़ा सत्ती ने जताया एतराज

हिमाचल में करीब 200 आधार सेंटर अचानक बंद किए जाने पर कड़ा सत्ती ने जताया एतराज

ऊना/ सुशील पंडित: ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में करीब 200 आधार सेंटर अचानक बंद किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है। विधायक ने कहा कि इन केंद्रों को बंद करने से जहां एक तरफ लोगों को आधार कार्ड बनवाने और उन्हें संशोधित करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इन केंद्रों के संचालक भी बेरोजगार हो चुके हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत इन संस्थाओं को चलाने वाले युवाओं को 1.03 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की नई मशीन खरीदने के लिए दबाव बना रही है।

जबकि केंद्र संचालकों के पास पहले से ही बढ़िया मशीनरी उपलब्ध है, जिनके आधार पर सालों से उनका रोजगार और लोगों के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने चाहतों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए कई काम किए हैं और यह भी उनमें से एक है, जिसमें आधार केंद्र चला रहे युवाओं को लूटने का प्लान तैयार किया गया है। विधायक ने कहा कि सरकार को तुरंत बंद किए गए केंद्र दोबारा खोलना चाहिए और जबरन युवाओं को जो मशीन बेची जा रही है, उसे धंधे को भी बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी कर उन्हें बेरोजगारी में धकेलने का काम कर रही है। विधायक ने कहा कि जल्द ही सरकार की इन करतूतों का चिट्ठा जनता के सामने खोला जाएगा।