इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम ने किया ऐलान

इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम ने किया ऐलान

पंचकूला:  22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते हरियाणा में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया है। सीएम खट्टर सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 साल बाद यह संयोग बना है और लोग अपने-अपने तरीके से इस अवसर को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए हरियाणा के 165 से ज़्यादा लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। इनमें 100 साधु-संत, 65 उद्योगपति, समाजसेवी, और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। गुरुग्राम से भी विभिन्न मंदिर-मठ और आश्रमों के 15 संतों को न्योता दिया गया है।