ममता का पुतला जलाने पर ABVP के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पर्चा दर्ज

ममता का पुतला जलाने पर ABVP के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पर्चा दर्ज
 बीवीपी ने कहा कांग्रेस नेताओं ने भी फूंके थे पुतले
ऊना/ सुशील पंडित : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला फूकने पर ऊना पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा ने संदेशखाली प्रकरण पर बंगाल सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया था। एबीवीपी और भाजपा ने आरोप लगाया था कि संदेशखाली के जिला पार्षद शाहजहां शेख ने हिंदू महिलाओं पर यौन अत्याचार किए थे। साथ ही उस पार्षद ने ईडी की एक टीम पर हमला भी किया था। हमले के बाद से फरार शाहजहां को पकड़ने पर भी उसके साथ वीआईपी जैसी खातिरदारी की जा रही है।


एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार के प्रदर्शन के बाद ऊना के मिनी सचिवालय के बाहर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला फूंका था। ममता बैनर्जी पर आरोप है कि वह अपने विवादित नेता का पक्ष ले रही है।होमगार्ड जीवन कुमार की शिकायत मिलने पर सदर थाने में एबीवीपी के कोऑर्डिनेटर चंदन और अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 143 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले से भड़के छात्रों ने डीसी दफ्तर का किया घेरावएबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुतला फूकने का मामला और बिगड़ गया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीसी ऊना के दफ्तर का घेराव किया। छात्रों का आरोप है कि ऊना पुलिस के डीएसपी अजय ठाकुर ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जबकि उसी दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक नहीं कई पुतले फूंके लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं के विरुद्ध को मामला दर्ज नहीं किया।


एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति को एक चिट्ठी भी भेजी है और एसपी ऊना से मिल कर मामले की जांच की मांग की है । जिसमें बंगाल के टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। छात्रों का कहना है कि बंगाल में टीएमसी के जंगल राज में हिंदुओं का जीना मुश्किल हो गया है। उसी शोषण के विरुद्ध बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया था। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पूर्व विधायकों का पुतला फूंकें तो कोई पर्चा नहीं और यदि एबीवीपी के छात्र बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला दहन करें तो दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया। इस अन्याय के विरुद्ध एबीवीपी आर पार की लड़ाई के मूड़ में आ गई है। वहीं एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।