बीटन में 2.87 करोड़ से बनेगा गौ-अभ्यारण्य, वीरेंद्र कंवर ने किया शिलान्यास

बीटन में 2.87 करोड़ से बनेगा गौ-अभ्यारण्य, वीरेंद्र कंवर ने किया शिलान्यास

तीन माह में बनकर तैयार होगा गौ-अभ्यारण्य, 500 से अधिक पशुओं को मिलेगा आश्रेय 

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज हरोली विस क्षेत्र के तहत बीटन में 2.87 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गौ-अभ्यारण्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गौ-अभ्यारण्य 540 कनाल भूमि पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें 6 शैड बनाए जाएंगे और चार किमी लंबी बाड़बंदी की जाएगी, जिसमें 500 से अधिक बेसहारा गौवंश को रखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के जल्द से जल्द टेंडर कर इसे तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे गौवंश को रखने के लिए पर्याप्त स्थान हो। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बेसहारा गौवंश को संरक्षण देने का संकल्प लिया है और जल्द ही जिला ऊना की सड़कें भी बेसहारा गौवंश मुक्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 20 हजार बेसहारा गौवंश को आश्रेय प्रदान किया है और आने वाले समय में नए गौ अभ्यारण्य व बड़ी गौशालाएं बनकर तैयार होने जा रही हैं, जिससे 5 हजार अतिरिक्त गौवंश को सहारा प्रदान किया जाएगा। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़कों को बेसहारा गौवंश से मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार गौ पालकों को 700 रुपए प्रति गाय प्रति माह की सहायता राशि प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने से जहां किसान एक बार पुनः खेती-बाड़ी से जुड़ रहे हैं, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ रही है। 

क्षेत्र के किसानों को मिलेगा 
वहीं एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विस क्षेत्र में गौ-अभ्यारण्य के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बीटन में गौ-अभ्यारण्य के निर्माण से हरोली विस क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी फसलों को बेसहारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है और सरकार ने किसानों के लिए बिजली भी सस्ती की है। किसानों को तीस पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली प्रदान की जा रही है। 

इससे पूर्व वीरेन्द्र कंवर ने बाथू में वशिष्ठ पशु आहार फैक्टरी का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष गुलविन्द्र गोल्डी, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर व अमृतलाल भारद्वाज, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ जय सिंह सेन, ग्राम पंचायत बीटन के प्रधान सोहन लाल, एचपीएसआईडीसी एसडीओ सुरेंद्र कतना, सतीश ठाकुर, हरिचंद, तिलक राज, धर्मेन्द्र राणा, राजीव राणा, कमल सैणी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।