पंजाबः लॉरेंस के गुर्गे सोशल मीडिया के जरिए कर रहे अवैध हथियारों की ऑनलाइन डिलीवरी, देखें पोस्ट

पंजाबः लॉरेंस के गुर्गे सोशल मीडिया के जरिए कर रहे अवैध हथियारों की ऑनलाइन डिलीवरी, देखें पोस्ट

चंडीगढ़ः पंजाब में गैंगस्टरों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में ग्रुप ज्वाइन करने की युवाओं को अपील की गई है। यह अपील बंबीहा गैंग और लॉरेंस की ओर से की गई थी। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस की फोटो लगा एक पेज भी SOPU का सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। इस पेज पर सिर्फ गैंगस्टर या अपराधी किस्म के युवा फॉलोअर्स के रूप में दिखेंगे।

इस पेज के जरिए सरेआम अवैध हथियारों की ऑनलाइन तस्करी हो रही है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाला साइबर आईटी सेल भी इसे नजरअंदाज कर रहा है। इस पेज पर अवैध हथियारों के तस्कर सरेआम लिख रहे हैं कि जिस किसी व्यक्ति को हथियार चाहिए वह इनबॉक्स में संदेश भेजे। वहीं यह भी लिखा जा रहा है कि जो युवा उनके साथ हथियारों की तस्करी का काम करना चाहते हैं वह भी इनबॉक्स में संदेश भेजे। बता दें कि लॉरेंस गैंग का गुर्गा सोनू कानपूर अवैध हथियारों की तस्करी में पूरा एक्टिव चल रहा है। बदमाश लगातार सोशल मीडिया के पेज पर पोस्ट डाल रहा है कि हथियारों की डिलीवरी लेने के लिए उससे कोई भी संपर्क करे। वहीं बदमाश ने वॉट्सऐप नंबर 8426984881 भी जारी किया है। इस तरह खुलेआम हथियारों की तस्करी करना कहीं न कहीं सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है।

बता दें तस्कर सोनू कानपूर सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि जो मुझे जानते हैं उनके और जो मुझे नहीं जानते उनको मैं बताना चाहता हूं कि कई दिन से मेरे पास कॉल आ रहे हैं कि तुम लोगों से फ्रॉड कर रहे हो। मेरा एक ही नंबर है जो सिर्फ वॉट्सऐप पर चलता है। वहीं एक अन्य हथियार तस्कर गिलजीत सिंह जट्‌ट नाम से है। आरोपी ने पोस्ट में लिखा कि जिस किसी को डिलीवरी का काम करना हो वह इनबॉक्स में संदेश भेजे। जब तक आप माल नहीं उठाएंगे तब तक मैं आपके एकाउंट में 1 रुपया भी नहीं डालूंगा। पहुंच कर माल उठाएंगे आप तभी खर्चे का पैसा भी मिलेगा और आधी पेमेंट एडवांस भी मिलेगा।

सामान की सेफ्टी खुद ही करनी होगी। अगर जिस किसी ने काम करना है तो कमेंट में नंबर ना डाले बल्कि इनबॉक्स में मैसेज करे। आरोपी लिखता है कि मैं रिप्लाई इनबॉक्स में ही करूंगा, जो व्यक्ति काम जिम्मेवारी से कर सकता वही बात करे। समय पर धोखा नहीं होना चाहिए। वहीं एक बदमाश राहुल ठाकुर ने पिस्तौल की फोटो डाल लिखा कि काम आप बोलो और उसकी रकम मैं बोलूंगा।