जालंधर : ब्लैंकेट बेल के मामले में चन्नी के बयान का शीतल अंगुराल ने किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर : ब्लैंकेट बेल के मामले में चन्नी के बयान का शीतल अंगुराल ने किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर : ब्लैंकेट बेल के मामले में चन्नी के बयान का शीतल अंगुराल ने लाइव होकर पलटवार किया है। इस दौरान शीतल ने कहा कि आज उन्हें मीडिया से जानकारी मिली है कि पूर्व सीएम चन्नी ने उनके ब्लैंकेट बेल के मामले में एक प्रेस वार्ता की थी। जिसको लेकर शीतल ने कहा कि वह कुछ दिन के मेहमान है इसलिए वह कुछ भी कह सकते हैं। शीतल अंगुराल ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गलत काम करेगा तो उसका परिवार उक्त व्यक्ति का साथ नहीं देगा। हाई कोर्ट से जमानत लेने के मामले में शीतल ने कहा कि चेन्नई साहब जो आपके साथी हैं यहां रखे हुए पेड लोग और आपको लोगों ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था। उन्होंने कहा कि वे लोग आज काफी पछतावा करते होंगे कि वह एक अनपढ़ है। शीतल ने चन्नी को कहा कि लीगल सलाह लेकर ही कुछ बोल देते। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह देखेंगे कि क्या कानूनी कार्रवाई की जाए, इसके लिए वह लीगल सलाह लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मेरी कोई छवि को खराब करेंगा तो उन्हें भी हक है डेमोक्रेसी में बहुत कुछ करने का। शीतल ने कहा कि जो कुछ चन्नी साहब बोल रहे हैं यह सब उन्हें बुक नहीं पड़ेगी।