साई व बुआसणी पंचायत में आपदाग्रस्त परिवारों की मदद को आगे आए पूर्व प्रधान हंसराज मैहता

साई व बुआसणी पंचायत में आपदाग्रस्त परिवारों की मदद को आगे आए पूर्व प्रधान हंसराज मैहता

128 परिवारों को दी 20-20 हजार रूपए की सहयोग राशि

सचिन बैंसल/बददी: दून क्षेत्र की पहाड़ी पंचायतों साई व बुआसनी पँचायत सहित अन्य आपदाग्रस्त परिवारों की सहायता के लिए  कालूझींडा पँचायत के पूर्व प्रधान व समाजसेवी हंसराज मेहता ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से 128 परिवारों को 20-20 हजार रूपए की आपदा सहायता प्रदान करते हुए 25 लाख 60 हजार रूपए की सहायता प्रदान की। हंसराज मैहता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। 
इस वर्ष प्रदेशभर मे भारी वर्षा के कारण आई आपदा से दून का पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों साई व बुआसनी के गांव भी अछूते नही रहे । जहाँ वर्षा से पहाड़ के पहाड़ दरक गए साथ मे क्षेत्र के लोगो की जमीनें व घर भी उजड़ गए । ऐसे में बहुत से परिवार अपना जीवनभर का कमाया बनाया सबकुछ गवां कर सरकारी स्कूलों, सत्संग भवनों व मंदिरों में रहने को मजबूर हो गए है और इनकी आंखों के आंसू रुक नही पा रहे है। 
रिश्तेदारो व परिवारों के ढांढस बंधाते ही इनकी रुलाई व दु:ख फुट फुटकर आंखों से आंसुओ के रूप में बाहर निकल रहा है ।  आज साई पँचायत के 128 परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाया व सभी आपदाग्रस्त परिवारों को 20 -20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर सहयोग किया । उन्होंने कहा कि जब भी मेरी जरूरत पड़े मुझे याद करो मैं हर समय हाजिर हुं।  इस मौके पर सुनील शर्मा, सर्वण सिंह, शाली, बोदराज मैहता, कपिल ठाकुर, निखिल कोटी, सुरेंद्र मैहता समेत अनेक लोग उपस्थित थे।