कपूरथलाः मॉडर्न जेल में बंद 2 कैदियों की हुई मौ'त

कपूरथलाः मॉडर्न जेल में बंद 2 कैदियों की हुई मौ'त

कपूरथलाः कपूरथला मॉडर्न जेल में बंद दो हवालातियों की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद मौत हो गई। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें जेल के अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को कपूरथला सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। जहां ड्यूटी डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक हवालातियों की पहचान हरिचंद पुत्र शाम चंद वासी दीप नगर नजदीक गिल चौक लुधियाना और सोहन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी गांव काला बागड़िया के रूप में हुई है।  

हरिचंद के बेटे सैंटी कुमार के अनुसार उसके पिता पिछले छह साल से एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद थे। उन्हें शुगर की बीमारी थी मगर उनकी सेहत बिल्कुल ठीक थी। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी उनसे बात हुईं थी, तब वह बिल्कुल ठीक थे और कह रहे थे कि उन्हें दवाई भेज दो। जेल में दवाई ठीक से नहीं मिल रही है। रविवार को उन्हें फोन आया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जब वह सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके पिता की मौत हो चुकी है।

उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनके पिता को समय पर दवाई मिलती रहती और समय-समय पर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। दूसरा हवालाती सोहन सिंह पिछले एक साल से चोरी के मामले में बंद था और टीबी का मरीज था। शनिवार देर रात अचानक उसकी सेहत बिगड़ गई। उसे पहले इलाज के लिए जेल में बने अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे कपूरथला सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया है।