कपूरथलाः गुरुद्वारा में पुलिस-निहंगों में गोली चलने के मामले में ADGP का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

कपूरथलाः गुरुद्वारा में पुलिस-निहंगों में गोली चलने के मामले में ADGP का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

कपूरथला: पंजाब में कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर गुरुवार सुबह पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले को लेकर ADGP लॉ एंड ऑर्डर गुरविंदर सिंह समेत अफसरों की बाबा मान सिंह के साथ 3 घंटे मीटिंग चली। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी गुरिंदर सिंह ने कहा कि डीसी साहिब की मौजूदगी में इस मामले को लेकर 145 की कार्रवाई लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी सुबह हुआ है, उसमें जो भी कानून कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मुलाजिम की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की सहमती से कपूरथला डीसी कैप्टन करनैल सिंह की मौजूदगी में 145 लागू की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में एक सरकारी मुलाजिम की मौत हो गई है, जबकि 4 मुलाजिम घायल हो गई है। वहीं गुरुद्वारा कमेटी में मुखी बाबा जी की अगुवाई में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले जो पर्चा दर्ज किया गया था उसी के साथ आज गोलीबारी के मामले में एक ओर पर्चा दर्ज किया जा रहा है। वहीं जिले के डीसी ने दोनों पक्षों के झगड़े और 145 लागू करने के मामले को लेकर कहा है कि इस मामले को लेकर एक रिसीवर को नियुक्त किया जाता है। इस दौरान रिसीवर को नियुक्त किया जाएगा। डीसी ने कहा कि इसमें ज्यादातर तहसीलदार को नियुक्त किया जाता है और वह तहसीलदार या नायाब तहसीलदार को को नियुक्त करेंगे। जोकि इस गुरुद्वारा की सेवाभाल करेंगा। वहीं इस गुरुद्वारा में गार्ज का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ गुरुद्वारा खाली करवा दिया गया है। पुलिस को गुरुद्वारे से 2 हथियार भी मिले हैं। वहीं दूसरी ओर निहंग बाबा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिसीवर बनाए जाने को लेकर वह सहमत है। 

इस गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर 2 गुटों में विवाद चल रहा है। बीती रात पुलिस ने कब्जा करने वाले 10 निहंगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना थी कि इस केस की एफआईआर में शामिल कुछ निहंग इस गुरुद्वारे में छिपे हुए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस गुरुद्वारे में पहुंची। इस दौरान निहंगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। माहौल बिगड़ा तो पुलिस ने ​स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। वहीं सुल्तानपुर लोधी एसएचओ लखविंदर सिंह के अनुसार फायरिंग में पुलिस कर्मचारी जसपाल सिंह निवासी गांव मनियाला की मौत हुई है। वहीं घायलों की पहचान डीएसपी भुलत्थ भारत भूषण सैनी, एएसआई सुखदेव सिंह, कॉन्स्टेबल बबलप्रीत सिंह, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह, रमनदीप सिंह और हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। इन्हें सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।