राष्ट्रीय पोषण माह पर जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी का आयोजन करवाया

राष्ट्रीय पोषण माह पर जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी का आयोजन करवाया

जालंधर (हर्ष मेहरा). सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाबड़ा मैं जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संस्था के अध्यक्ष कीर्ति कांत कल्याण एवं विद्यालय की मुख्याध्यापक मैडम निशा अमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह को समर्पित एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें भरपूर जानकारी बच्चों को देते हुए (एच.डब्ल्यू.सी.) कल्याणपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ पंघुरी कमल ने बच्चों को कहां कि यह संदेश घर ले जाओ घर का बना खाना ही सबसे अच्छा खाना चाहिए। जंक फूड तथा पैकिंग फूड को ना कहो इसके उपरांत सुरिंदर सैनी ने बच्चों से एक शपथ ग्रहण करवाई जिसमें स्कूल आने से पहले सुबहा का नाश्ता हमारे शरीर लिए पौष्टिक आहार है विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा अच्छे नक्शे कदम के पथ पर चलने के लिए कहा।

 बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर मुकाबले मे 12वीं कक्षा की गीताजलि,ने पहला स्थान हासिल किया 12वीं सानिया ने दूसरा स्थान हासिल किया 10वीं श्रुति ने तीसरा स्थान हासिल किया और दसवीं बी का करनजीत सिंह उपविजेता के रूप में संस्थान द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किए गए इस अवसर पर (एस.एच.ओ) लाबड़ा अमन सैनी,(ए.एस.आई) सुखवंत सिंह, संदीप अंसल, जतिंदर सिंह मैडम कनवलदीप कौर, मैडम उषारानी, ​​मैडम तृप्ता,मैडम चेतना सहित समस्त स्टाफ सदस्य शामिल थे।