जालंधरः पुलिस की मौजूदगी में शिव ज्योति स्कूल के बाहर युवकों ने मचाया हुड़दंग, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस की मौजूदगी में शिव ज्योति स्कूल के बाहर युवकों ने मचाया हुड़दंग, देखें वीडियो

जाने किस स्टूडेंट की प्रधानगी को लेकर हुआ था इकट्ठ

जालंधर/वरुणः शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के बाहर अर्जुन थापर के नाम के युवक ने बीते दिन हुड़दंगबाजी कर कितने बच्चों को परेशानी में डाल दिया। स्कूल की प्रधानगी को लेकर युवक स्कूल के बाहर अर्जुन ने सैंकड़ों युवक का इकट्ठ किया। हैरानी की बात है कि करीब 800 से 900 युवक एक स्कूल के बाहर रैली निकालते हुए इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। शायद अब भी पुलिस किसी का इंतजार कर रही थी कि कोई शिकायतकर्ता हुड़दंग मचाने वालों को भी साथ ही लेकर आए।

बताया जा रहा है कि छुट्टी दौरान बच्चों सहित स्कूल प्रशासन और इलाकावासियों में हर का माहौल बन गया था। इस हुड़दंगबाजी दौरान युवकों ने इलाका निवासी की कार का शीशा भी तोड़ दिया। मामले को लेकर जब शिव ज्योति स्कूल की प्रिंसीपल प्रवीण सैली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त युवकों में से कोई भी बच्चा उनके स्कूल का नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद स्कूल के बाहर युवकों के इक्ट्ठ से परेशान है।

उन्होंने इस मामले को लेकर पीसीआर, थाना नंबर 2 के एसएचओ से बात की लेकिन जब कोई मौके पर नहीं आया तो उन्होंने एसीपी को इस मामले को लेकर अवगत करवाया। प्रिंसीपल का कहना है कि छुट्टी दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चे को पिछले गेट से बाहर निकाला क्यों कि स्कूल प्रशासन सहित बच्चों में डर का माहौल बना हुआ था। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस की यह बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवकों मेें कई के पास तेजधार हथियार भी थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हुलड़बाज लड़कों के पास सलेन्सर निकाले हुए मोटरसाइकिल थे। वह अपने मोटरसाइकिल से पटाखे निकालते हुए गाड़ियों के ऊपर बैठते हुए पूरी तरह से अपनी दहशत का माहौल पैदा कर रहे थे।

इलाके में खड़ी गाड़ी का शीशा भी इन लोगों ने तोड़ दिया। गाड़ी के मालिक ने बताया कि उसका घर इस स्कूल के पास है और वह अपने घर के बाहर गाड़ी उसने खड़ी की थी इतने लड़के जिनके पास हथियार भी थे। यहां से निकलते हुए उसकी कार का शीशा तोड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस इतनी देरी लगा दी कि तब तक हुड़दंग मचाने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे। इसलिए ही जब तक पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें कुछ नहीं मिला। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह इलाके की सीसीटीवी लगे हुए उसकी जांच की जाएंगी। उन्होंने कहा कि युवकों के तथाकथित प्रधान अर्जुन थापर और उसके साथियों को ढूंढा जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवकों के घरों और ठिकानों पर पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

जो भी उसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो लोग इस प्रधानगी को लेकर प्रधान बनने के लिए खड़े हैं उनसे भी पूछताछ करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मगर यहां देखने वाली बात यह है कि क्या छोटी उम्र में इस चीज को उजागर करना सही है मां बाप को अपने बच्चों के लिए बिल्कुल सही रूप से इनका ध्यान रखने की जरूरत है अगर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो जाहिर है कि आने वाले दिनों में इस स्कूल का माहौल और भी ज्यादा खराब होना स्वाभाविक है।