भारतीय सीमा में फिर घुसा Pakistani ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दागे बम, देखें वीडियो

भारतीय सीमा में फिर घुसा Pakistani ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दागे बम, देखें वीडियो

तरनतारन: भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गत रात एक बार फिर से दस्तक दी गई है, जिसकी आवाज सुन बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग कर इलू बम भी दागे गए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में आई.एस.आई. और नशा तस्करों द्वारा भारत का माहौल खराब करने के मकसद से आए दिन भारतीय क्षेत्र में ड्रोन की मदद से विस्फोटक सामग्री, नशीले पद्धार्थ और असला आदि भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसे बी.एस.एफ. द्वारा नाकाम किया जा रहा है। गत रात 1 बजे पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी गई, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालीयन द्वारा हरकत में होते हुए जहां करीब 2 दर्जन राऊंड फायरिंग की गई वहीं इलू बम भी दागे गए।

करीब 3 मिनट इलाके में घूमने के बाद ड्रोन के वापिस पाकिस्तान लौटने की आवाज सुनाई दी गई। इस संबंधित डी.एस.पी. ने बताया कि शनिवार सुबह थाना खालड़ा की पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध इलाकों को सील करते हुए सांझे तौर पर तलाशी अभियान जारी है।