जालंधरः थाने के सामने मोबाइल हाउस के मालिक पर युवक ने चाकुओं से किया हमला, देखें Live

जालंधरः थाने के सामने मोबाइल हाउस के मालिक पर युवक ने चाकुओं से किया हमला, देखें Live

जालंधर, ENS: मकसूदां थाने के सामने युवक द्वारा मोबाइल हाउस के मालिक पर चाकुओं से हमला किया गया। मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने कहा कि उसकी थाने के सामने अरोड़ा मोबाइल हाउस के नाम से दुकान है। बीते दिन उसके पास एक महिला पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए आई थी। पीड़ित का कहना है कि सर्वर में आ रही प्रॉब्लम के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके। जिसके बाद उक्त महिला का उसे पैसे ट्रांसफर करने को लेकर 2 बार फोन आया, लेकिन सर्वर की प्रॉब्लम के कारण उसने महिला को बता दिया था कि सर्वर जैसे ही ठीक होगा पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

इस बात के कुछ देर बाद एक युवक उसकी दुकान पर आ गया और गाली गालौच करता हुए पैसे मांगने लगा। दुकानदार का कहना है कि मैंने उसे कहा कि मैं तुम्हे नहीं जानता इसलिए मैं तुम्हे पैसे नहीं दे सकता। पीड़ित का आरोप है कि इस बात को लेकर गुस्साए युवक ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पीड़ित को दोनों हाथों पर 12 से 13 टांके लगे है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने पुलिस पर उक्त युवक के खिलाफ हल्की धाराएं लगाकर मामला दर्ज करने के आरोप लगाए है।

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जमानती धाराएं लगाई है। ऐसे में पीड़ित का कहना है कि उक्त युवक दोबारा आकर उस पर हमला कर सकता है। पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि जब उक्त युवक उसे जान से मार देंगा, क्या उसके बाद पुलिस उक्त युवक को गिरफ्तार करेंगी। पीड़ित का कहना है कि अगर वह हाथ आगे ना करता तो उक्त युवक उसकी गर्दन पर चाकुओं से हमला कर उसे जान से मार सकता था। पीड़ित ने कहा कि उसके मामले की जांच एएसआई सुखविंदर सिंह कर रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि वह पहले वह मकसूदा थाने में शिकायत देने के लिए गया था, लेकिन मकसूदा थाने की पुलिस ने यह कहते हुए मामला दर्ज नहीं किया कि एरिया उनके हलके में नहीं आता है।