जालंधर के बाद अब इस इलाके में गौ रक्षा दल ने 2 तस्कर पकड़े

जालंधर के बाद अब इस इलाके में गौ रक्षा दल ने 2 तस्कर पकड़े

फिरोजपुरः गौ तस्करी के मामलेे लगातार बढ़ रहे है। दो दिन पहले ही जालंधर पठानकोट चौक पर गौ मांस से भरा हुआ ट्रक हिंदू संगठनों ने पकड़ा था। जो कि पानीपत से श्रीनगर जा रहा था। अभी यह मामला थमा नहीं था कि अब फिरोजपुर से गौ तस्करी का मामला सामने आया है। फिरोजपुर में बूचड़खानें में लेकर जा रहे गोवंशों को गऊ रक्षा दल के सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों में जिले से गौ रक्षा दल की यह दूसरी बरामदगी है। आरोपियों को पुलिस का सौंप दिया गया है। छोटा हाथी में गोवंशों को छुपा कर ले जा रहे थे। आरोपियों के वाहन से दो गोवंश भी बरामद हुए है। दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना कुलगढ़ी पुलिस को दिए गए बयान में गऊ रक्षा दल के महासचिव महंत गरीब दास संचालक अपना घर वृद्ध आश्रम कोटकपूरा ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लक्खा व करन मसीह निवासी जिला तरनतारण बेसहारा गोवंशों को पकड़ कर बूचड़खाने ले जाते है। आज भी ऐसी पक्की सूचना मिली थी। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई। सूचना के आधार उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। जो कि छोटा हाथी में गोवंशों को छुपा कर ले जा रहे थे। आरोपियों के वाहन से दो गोवंश भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी बरामदगी जिले से उनकी टीम ने की है।

इसके पहले फाज्लिका से पठानकोट किन्नू के कैरेटों की आड़ में ट्रक के अंदर छुपा कर ले जाए जा रहे 12 गोवंशों को बरामद कर फिरोजपुर कैंट पुलिस को सौंपा गया था। पुलिस एएसआई जोरा सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।