जालंधरः तेज़ तूफान और बारिश के कारण इस इलाके में गिरा पेड़, नीचे दब गए 3 ऑटो रिक्शा, देखें वीडियो

जालंधरः तेज़ तूफान और बारिश के कारण इस इलाके में गिरा पेड़, नीचे दब गए 3 ऑटो रिक्शा, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः शहर में बीती रात आए तेज़ तूफान और बारिश के कारण मोता सिंह नगर में पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे 3 ऑटो रिक्शा दब गए। मगर किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर चशमदीद बशीरपुरा इलाका निवासी प्रवासी अमरजीत ने बताया कि वह मौके पर खड़े होकर कुछ खा रहे थे। इसी दौरान तेज हवा और बारिश के चलते वहां पर एक बड़ा-सा पेड़ कारण गिर गया, जिसके पेड़ के नीचे खड़े 3 रिक्शा दब गए। 

अमरजीत ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पास से गुज़र रहे किसी भी पंजाबी शख्स ने मदद नहीं की। हालांकि वहां पर थोड़े समय में कुछ प्रवासी आए और उनकी मदद से पेड़ को काटकर ऑटो रिक्शा को नीचे से बाहर निकाला गया। मौके पर मदद के लिए आए आकाश ने कहा कि किसी तरह को कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन रिक्शा बुरी तरह टूट गए है।