देह व्यापार मामले में Raga Spa Center में पुलिस की रेड, 2 गिरफ्तार

देह व्यापार मामले में Raga Spa Center में पुलिस की रेड, 2 गिरफ्तार

चंडीगढ़ः सेक्टर-34 थाना पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर थाईलैंड की चार महिलाओं को रेस्क्यू किया है। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने एसडीपीओ साउथ डीएसपी दलबीर सिंह की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इनमें स्पा सेंटर का मैनेजर निखिल और रिसेप्शनिस्ट पूजा शामिल है। पुलिस का कहना है कि स्पा के मालिक व एक अन्य युवती की अभी तलाश है।पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-44-सी के एससीओ की पहली मंजिल पर स्थित रागा स्पा सेंटर में थाइलैंड की महिलाओं से देह व्यापार करवाया जा रहा है।

इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुलिस कर्मचारी फर्जी ग्राहक बनकर स्पा में गया और डील तय की। इसके बाद फर्जी ग्राहक के इशारे पर पुलिस स्पा के अंदर गई, जहां से थाईलैंड की 4 महिलाओं को रेस्क्यू किया। आरोपी 3 से 10 हजार रुपये में डील करते थे। थाइलैंड की चार महिलाओं की उम्र 33 से 45 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस उन महिलाओं के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है। ये सभी जीरकपुर में रह रही थीं। पुलिस ने इन चारों को सेक्टर-26 स्थित नारी निकेतन भेज दिया है।

डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सैक्टर-44 स्थित राग स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देहव्यापार हो रहा है। स्पा सेंटर में छापेमारी करने के लिए डीएसपी ने स्पेशल टीम बनाई और डील करने के लिए फर्जी ग्राहक स्पा सेंटर में भेज दिया। गाहक को स्पा सेंटर में मैनेजर निखिल और रिसेप्शनिस्ट पूजा मिली। दोनों ने थाईलैंड की लड़कियां दिखाई और सौदा तय हो गया। ग्राहक ने जैसे ही दोनों को पैसे दिए तो डीएसपी ने सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर पुलिस को चार थाईलेड की लड़कियां मिलीं। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया। पुलिस ने मैनेजर निखिल और रिसेप्शनिस्ट पूजा को गिरफ्त किया। मैनेजर निखिल ने पुलि को बताया कि स्पा सेंटर क मालिक बलविंदर सिंह गिल वह गिल के कहने पर देह व्यापार करवाता है। इसमें उनका साथ सह-आरोपी दीया देती है।