जालंधरः सुबह-सुबह शनिदेव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

जालंधरः सुबह-सुबह शनिदेव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

जालंधर, ENS: गुरु संत नगर में सुबह सुबह मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए पुजारी ने बताया कि चोर मंदिर से चांदी के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए है। यह घटना शनिदेव मंदिर में हुई है। वहीं परमजीत ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंदिर आते है। इस दौरान देखा कि चोर गुंबंद की शीट को फाड़कर उसके जरिए आए और मंदिर से चांदी के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। हालांकि उन्होंने कहा कि चोरी हुई नगदी के बारे में जांच की जा रही है।

वहीं रमेश कुमार ने कहा कि 2 से 3 चांदी के बर्तन और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मंदिर के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक में चोरी हुई थी। वहीं आज मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था। हालांकि पुलिस उस मामले को सुलझा नहीं पाई है कि आज एक बार चोरों ने मंदिर को निशाना बना लिया है। लोगों का आरोप है कि लगातार चोरी की वारदातों से इलाके में डर का माहौल है। घटना की सूचना थाना 5 की पुलिस को दे दी है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी पुलिस द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। उनका कहना है कि चोरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। लेकिन लोगों का आरोप है कि इलाके में पहली चोरी की वारदातें भी अभी ट्रेस नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि चोरों को काबू कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।