जालंधरः किला मोहल्ला फायरिंग मामले में शिवम के पिता को कोर्ट ने ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा जेल

जालंधरः किला मोहल्ला फायरिंग मामले में शिवम के पिता को कोर्ट ने ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा जेल

जालंधर/हर्ष कुमार:  दीवाली की रात किला मोहल्ला में शिवम चौहान उर्फ तोता और उसके साथियों द्वारा हिंदू नेता सुभाष महाजन तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस दौरान गोलियां भी चलाई गई। गनीमत रही कि गोली किसी के लगी नहीं। इस घटना में सुभाष महाजन और दिनेश महाजन घायल हुए। सुभाष शर्मा ने आरोप लगाए कि तोता सहित 5 से 6 अज्ञात युवकों ने तेजधार तलवारों से उन पर हमला किया और हथियारों के साथ वहां खड़ी गाड़ी सहित कुछ बाइकों को भी तोड़ा है। इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है।

जिसके बाद थाना 3 की पुलिस ने सुभाष महाजन के बयानों पर इरादा ए कत्ल का मामला दर्ज किया था। वहीं मामले में जानकारी देते थाना 3 के प्रभारी बताया कि इस मामले में शिवम चौहान उर्फ तोता के पिता अजय कुमार चौहान को अरेस्ट किया था। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने अजय कुमार चौहान को 14 दिन के लिए ज्यूडीशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में दो हमलावरों के नाम दर्ज किए गए है। थाना नंबर 3 के प्रभारी कमलजीत ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है। जैसे-जैसे आरोपी पकड़े जाएंगे, धाराओं में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है और हमलावरों के नाम भी बढ़ सकते हैं।