जालंधरः डेरा बाबा लाल बादशाह के चढ़ावे को लेकर विवादों में घिरे सूफी गायक Hansraj Hans, देखें Live

जालंधरः डेरा बाबा लाल बादशाह के चढ़ावे को लेकर विवादों में घिरे सूफी गायक Hansraj Hans, देखें Live

जालंधर, ENS: नकोदर डेरा बाबा लाल बादशाह पर चढ़ रहे चढ़ावे को लेकर कमेटी मैंबरों ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान डेरे पर चढ़ रहे चढ़ावे को लेकर कमेटी मैंबरों ने सूफी गायक हंस राज हंस पर गंभीर आरोप लगाए है। जहां उन्होंने में 2012 से साल 2013 तक करीब 19 माह सूफी गायक के खाते 4 से 5 लाख रुपए उनके खाते में जाते रहे। उन्होंने कहाकि इस बैंक का खाता पीएनबी अड्डा मेहतपुर में था।

इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पवन नामक व्यक्ति पर अपना पर्सल नंबर जारी करने और स्कैन कोड जारी करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि डेरे के पास उनका अलग नंबर जारी है, लेकिन वह नंबर जारी नहीं किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि हंसराज हंस डेरे पर 2008 से गद्दी पर विराजमान है। उन्होंने बताया कि इस कैश की जानकारी उन्हें कैशियर ने दी है। वहीं 12 साल के बाद आज प्रेस वार्ता करने को लेकर जब उनसे इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी कैशियर की ओर से दी गई।

वहीं उन्होंने कैशियर पर दवाब पाए जाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस पैसों को लेकर उनके द्वारा हंसराज से बात की गई तो वह खुद उनके सामने नहीं आए, लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से इस मामले को लेकर जांच करवाई है। कमेटी के मैंबरों का आरोप है कि ऐसे लोगों को कमेटी से निकाला जाना चाहिए।