जालंधरः दिन दहाड़े दूध विक्रेता से नगदी छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें CCTV

जालंधरः दिन दहाड़े दूध विक्रेता से नगदी छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें CCTV

जालंधर, ENS: पंजाब भर में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में कर्मियों को तैनात किया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 2 दिन पहले आचार संहिता लागू होने के बाद भी बेखौफ चोर वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला अवतार नगर रोड से सामने आया है। जहां आज सुबह दूध विक्रेता से 29 हजार रुपए छीनकर लुटेरे फरार हो गए।

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दीपक ने बताया कि वह सुबह दूध की सप्लाई करने के लिए जाता है। ऐसे में वह सुबह सप्लाई के लिए जा रहा था कि 4 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उन्हें अवतार नगर रोड पर रोक लिया और हथियारों के बल पर उनसे 29 हज़ार रुपए लूट लिए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दूध विक्रेता को लुटेरों ने रोककर उससे नगदी छीनी और फरार हो गए।