जालंधरः कल स्कूल रहेंगे बंद

जालंधरः कल स्कूल रहेंगे बंद

जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस पर आज सीएम भगवंत मान सहित राज्यपाल और कैबिनेट मंत्रियों ने तिरंगा फरहाया है। वहीं इस शुभ अवसर पर कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया है। इसी दौरान जालंधर में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच तिरंगा फहराया। वहीं आज के इस अवसर के बाद कल यानि 27 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी जिलों के प्रमुखों ने अपने-अपने स्तर पर छुट्टी घोषित कर दी है।

इस दौरान सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, उक्त छुट्टी की घोषणा गणतंत्र दिवस को लेकर की गई है। इस दौरान जालंधर में भाग लेने वाले स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। बता देंकि इससे पहले पठानकोट, पटियाला, रोपड़, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, तरनतारन, फिरोजपुर में की गई है । अधिकारियों का कहना है कि बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसके लिए सभी बच्चों को 27 जनवरी की छुट्टी की घोषणा की गई थी।