पंजाबः पूर्व सेहत मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने आतंकी गुरपतवंत पन्नू को किया खुला चैलेंज, देखें वीडियो

पंजाबः पूर्व सेहत मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने आतंकी गुरपतवंत पन्नू को किया खुला चैलेंज, देखें वीडियो

अमृतसरः आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर धमकियां दी जा रही है। वहीं आज अमृतसर पहुंची पूर्व सेहत मंत्री लक्ष्मीकांत चावला ने प्रेस वार्ता के दौरान पन्नू को खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि मुझे तो पन्नू पर तरस आता है। कभी कभी वह अपना नाम हाईलाइट करने के वीडियो जारी कर धमकियां देता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह युवा पीढ़ी से अपील करना चाहती है कि वह पैसे के लालच में आकर पन्नू के कहने पर महौल खराब करने की कोशिश ना करे।

वह कनाडा-अमेरिका में बैठकर भारत में आग लगाने के कोशिश करता है। पूर्व सेहत मंत्री ने कहा कि अब हिंदोस्तान में आग नहीं लगने वाली। पूर्व सेहत मंत्री ने कहा कि भारत पहले बहुत संताप को भोग चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक अलर्ट है। ऐसे में पन्नू जैसे जो भी छोटे-मोटे मच्छर आते है वह उससे निपटने के लिए सक्षम है। इस दौरान पूर्व सेहत मंत्री में पन्नू को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि वह एक बार सूचना देकर भारत तो आए।

वह खुद उसे एयरपोर्ट पर रिसीव करके दुर्ग्याना मंदिर लेकर आएंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां का दूध पिया है तो सीधा दुर्ग्याना मंदिर आए। इस दौरान उसे उसकी औकात के बारे में पता चल जाएगा। पूर्व सेहत मंत्री ने कहा कि वह उसे इनविटेशन देती है कि दुर्गयाना मंदिर आए, इस दौरान वहां पर उसका स्वागत किया जाएगा और उसे प्रसाद दिया जाएगा। वहीं उससे पूछा जाएगा कि वह किस एजेंसी के कहने पर ऐसी हरकते करता है।